हिमाचल में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, एचआरटीसी के 138 रूट बंद… जनता परेशान – Utkal Mail

शिमला। हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक-बस ड्राइवरों की हड़ताल से अब एचआरटीसी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। प्रदेश में डीजल की कमी के कारण एचआरटीसी ने कम सवारियों वाले 138 रूट बंद करने का फैसला लिया है। एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ऊना में 24 हजार लीटर डीजल की सप्लाई हो गई है।
सबसे ज्यादा दिक्कत, कांगड़ा जोन से पालमपुर, बैजनाथ, धर्मशाला, जसूर और चंबा, शिमला जोन से नाहन, पांवटा, मंडी व सुंदरनगर में है। जिसके लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं और तीन दिन का स्टॉक एचआरटीसी के पास रहता है, इसलिए एचआरटीसी की प्राथमिकता उन रूटों पर है, जहां ज्यादा सवारियां होती हैं। ऊना और नालागढ़ में व्यवस्था कुछ पटरी पर है।
उन्होंने कहा कि डीजल की सप्लाई के लिए प्राइवेट पेट्रोल पंप ऑपरेटर से भी मदद लेने की योजना है। इसके लिए संबंधित जिलों के डीसी से आग्रह किया है। लंबे रूट की बसों के लिए दिल्ली में फिलिंग की अनुमति मिल गई है। इन सब कारणों के चलते सबसे अधिक आम जनता परेशान हो रही है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी सब को साथ लेकर चलती आई हैं और आगे भी चलती रहेगी: गुलाम अहमद मीर