चुनाव

गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने विजय उत्सव मनाया

बोकारो -गुजरात चुनाव के ऐतिहासिक जीत की खुशी मे बोकारो विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोकारो विधायक बिरंची नारायण के कार्यालय में विजय उत्सव मनाया । बोकारो विधायक ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की खुशि मनाई। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सुबह से गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझान में बीजेपी एक तरफा आगे निकलती नजर आई।.. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट है जहां बहुमत के लिए 92 सीट की जरूरत है. दो तिहाई से अधिक जीत लाकर बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। शुरूआती रुझान को देखकर ऐसा लगता रहा है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर है.
विपक्ष दलों के बड़े बड़े नेताओ ने पूरी ताकत झोंकी मगर जनता ने फिर से भाजपा पर भरोसा कर ऐतिहासिक जीत दिलाई। देश के विभिन्न क्षेत्रों में बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में बीजेपी का झंड़ा लिये झूमते नजर आ रहे हैं. बीजेपी पिछले 27 साल से गुजरात पर राज कर रही है.
सुबह से विभिन्न   एग्जित पोल भी बीजेपी को बहुमत दे रहे थे. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्याद वोट फीसद मिले. चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी को 53 फीसदी, कांग्रेस को 26 फीसदी, आप को 12 फीसदी वोट प्राप्त हुए.
गुजरात विधान सभा के चुनाव मे रिकॉर्ड तोड़ जीत पर गुजरात की जनता को बधाई देते हुए ,बोकारो जिला भाजपा के अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि,प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता का अटूट विश्वास, गृह मंत्री अमीत शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष  जी पी नड्डा की कुशल रणनीति, मुख्य मंत्री भूपेंद्र पटेल का जनता के प्रति समर्पण, संगठन के द्वारा कुशल चुनाव प्रबंधन के कारण ऐतिहासिक जीत मिली है। गुजरात की जनता ने कांग्रेस और आप पार्टी को नकार कर मोदी जी के विकास माॅडल ,कुशल प्रशासन, जन कल्याणकारी योजनाओ और, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का बढ़ता प्रभाव का समर्थन किया है। साथ ही देश को संदेश दिया है कि,नकारात्मक राजनिति और मुफ्तखोरी गुजरात की स्वाभिमानी जनता स्वीकार नही करेगी। भाजपाईयो ने होली और दिवाली मनाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
खुशी व्यक्त करने वालो मे जिला महामंत्री संजय त्यागी,लीला देवी,माथुर मंडल,महेंद्र राय, पन्ना लाल कनदू,अनिल सिंह, इंद्र झा,रजीत वरणवाल, , जितेंद्र गोस्वामी, अविनाश झा, राजीव मालाकार , भोला साव, पवन कुमार, अमित कुमार, झंटू डे, वर्षा चौधरी, उषा, सुनिता परसाद , मजित सिंह, कनक कुमार,गोलू उपाध्याय,
 अनिल महतो आदि उपस्थित थे।
utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button