Anupam Kher Birthday: अनुपम खेर ने बर्थडे पर किया फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का ऐलान, संभालेंगे निर्देशन की कमान – Utkal Mail

मुंबई। अभिनेता एवं फिल्मकार अनुपम खेर ने बताया कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्देशन करेंगे। अभिनेता ने अपने 69वें जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा की। अनुपम ने 2002 में पहली बार फिल्म ‘ॐ जय जगदीश’ का निर्देशन किया था। उन्होंने कहा कि ‘तन्वी द ग्रेट’ संगीत पर आधारित एक फिल्म है, जिसकी पटकथा पर वह पिछले तीन वर्ष से काम कर रहे हैं। अनुपम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘…’तन्वी द ग्रेट’… आज, अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं, जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है। कुछ कहानियां अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ साझा करने के लिए मजबूर कर देती हैं!’’
अभिनेता ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, शुरू करने के बारे में सबसे अच्छा तरीका जो मैंने सोचा, वह यह है कि मैं अपनी मां दुलारी के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और मेरे पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे। मैं पिछले तीन वर्षों से जुनून, साहस, मासूमियत और खुशी देने वाली इस संगीतमय कहानी पर काम कर रहा हूं। अनुपम ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू होगी।
उन्होंने कहा, और अंततः कल महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। जन्मदिन का अवसर, स्वयं को चुनौती देने का सबसे अच्छा दिन है! कृपया मुझे अपना प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें! ॐ नमः शिवाय। अनुपम खेर अपने 40 साल के करियर में 540 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : ‘शोटाइम’ वेब सीरीज : मौनी रॉय बोलीं- किरदार को महसूस करना जरूरी