खेल

जीई फाउंडेशन की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए वार्षिक खेल मेला ‘उड़ान’ का सफलतापूर्वक आयोजन

भिलाई। सामाजिक संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए रविवार को आयोजित वार्षिक खेल मेला ‘उड़ान’ में भिलाई स्टील प्लांट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल और आयकर के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दी।
भिलाई निवास के सामने स्थित दिव्यांग खेल मैदान में उद्घाटन अवसर पर पहुंचे भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने  याद  किया  कि  पिछली  बार  वह  इन  बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देखने पहुंचे थे। दासगुप्ता  ने  कहा  कि  उस  दिन  मंच  पर यह  सारे  बच्चे  जितने  सहज  थे  आज  खेल के  मैदान में भी उतनी ही ऊर्जा के साथ अपनी सहभागिता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों का हौसला बढ़ाने समाज को हमेशा तत्पर रहना चाहिए, जिससे ये समाज में हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर उपस्थित समस्त अतिथियों ने प्रतीक स्वरूप गुब्बारे उड़ाकर औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीआईजी थामस चाको ने कहा कि इन बच्चों के प्रति सिंपैथी नहीं एंपथी का भाव रखना है। इन्हें दया करूणा से ज्यादा हौसला अफजाई की जरूरत है। द्वितीय सत्र में पहुंचे जिले के पुलिस कप्तान डा अभिषेक पल्लव ने कहा कि यहां मौजूद सभी बच्चों में गहरी प्रतिभा छिपी है। इन्हें हम प्रोत्साहित करते रहें तो ये बच्चे पैरालम्पिक खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।

आयोजन की शुरुआत में अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से आए इन विशेष बच्चों से मुलाकात की और इसके बाद  हरी झंडी दिखा कर दिव्यांग बच्चों की दौड़ शुरू की।अतिथियों ने विभिन्न दिव्यांग स्कूलों के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा दिव्यांग बच्चों के साथ कुछ पल बिताए।
दिन भर चली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अलग-अलग सत्र में अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दी और सभी बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान  आयोजकों  की  ओर  से  सभी स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

इन अतिथियों में बीएसपी के ईडी पी एंड ए एम एम गद्रे, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट एस के बाजपेयी,एसएसबी के कमांडेंट ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक आरईडी तरूण करनार, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा विभाग  एस वी नंदनवार,उप आयुक्त आयकर राजेश पाली, महाप्रबंधक एफ एस एन एल पंकज त्यागी, बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर ,समाज कल्याण विभाग दुर्ग के उपनिदेशक कमलेश पटेल, समग्र शिक्षा अभियान के प्रभारी जे मनोहरन और वरिष्ठ पत्रकार ईवी मुरली सहित अन्य ने खेल मैदान पहुंच कर इन बच्चों की हौसला अफजाई की और आयोजन की सराहना की।

इस अवसर पर जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई, जी सुरेश,श्रेयस एस कुमार,सुभागा सुरेश,संजय मिश्रा, स्वाति पंडवार,मृदुला शुक्ला, ज्योति पिल्ले,अनुपमा मेश्राम, स्वाति बारीक, विशाखा, प्रशांत गणवीर, विष्णु आनंद, आदर्श नायर,के विनोद,रावेश गुप्ता,आशित सुरेंद्रन और मनीष टावरी सहित अन्य लोगों की भागीदारी से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन में सेंट थॉमस कॉलेज,बीआईटी, दुर्ग और कल्याणी वारियर्स का विशेष सहयोग रहा। समूचे कार्यक्रम का संचालन पंकज मेश्राम और जावेद खान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button