खेल

Cricket: भुवनेश्वर कुमार ने आठ विकेट लेकर मचाया तहलका, बंगाल को मिली इतने रनों की बढ़त…जानें.. – Utkal Mail


कानपुर, अमृत विचार। उप्र. और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्राफी के मैच के दूसरे दिन भी भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी का जादू चला। पहले दिन 5 विकेट लेने के बाद दूसरे दिन भुवनेश्वर की झोली में तीन विकेट आए। जिसके वजह से बंगाल की पूरी टीम 188 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बंगाल के दो अन्य विकेट यश दयाल ने चटकाए। 

बंगाल ने पहली पारी में 128 रन की बढ़त बनाई। जिसके जवाब में दूसरी पारी में खेलने उतरी उप्र की टीम ने बिना कोई नुकसान के 46 रन बना लिये हैं। बंगाल अभी भी 82 रन की लीड हासिल किये हुये है। माना जा रहा है कि रविवार या सोमवार पहले हाफ तक मैच का रिजल्ट सामने आ जाएगा।

ग्रीनपार्क रणजी ट्राफी के 50वें मैच की मेजबानी कर रहा है। पहले दिन उप्र की टीम की पारी बंगाल की घातक गेंदबाजी के सामने महज 60 रन पर सिमट गई थी। यह घरेलू मैदान में उप्र का सबसे कम स्कोर है। बंगाल ने पहले की दिन के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए थे। दूसरे दिन की पारी बंगाल के ओपनर एस घोष और करन लाल ने आगे बढ़ाई। उप्र के गेंदबाज यश दयाल ने 101 रन के स्कोर पर करन लाल (12) को चलता किया। 

इसके बाद अगले ही ओवर में ओपनर श्रेयांश घोष (41) को भुवनेश्वर कुमार ने कैच आउट करा दिया।  33वें ओवर में बंगाल का आठवां विकेट प्रदीप्ता प्रमाणिक (1) को भी भुवनेश्वर कुमार ने  एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद क्रीज पर मोहम्मद कैफ और सूरज सिंधु जायसवाल ने पारी को आगे बढ़ाया। 51वें ओवर की पहली गेंद पर सूरज सिंधु जायसवाल (20) रन पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

162 रन पर बंगाल का नवां विकेट गिरा। इसके बाद ईशान पोरवाल (10) पर आउट हो गए। बंगाल की पूरी टीम 58.2 ओवरों में 188 रन पर पवेलियन लौट गई। मोहम्मद कैफ 45 रन बनाकर नाबाद रहे।

समरथ और जुआल ने दी अच्छी शुरुआत

उप्र की दूसरी पारी को ओपनर समरथ सिंह (21) और विकेट कीपर आर्यन जुआल (20) ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों दूसरे दिन का मैच खत्म होने तक क्रीज पर डटे रहे। इस दौरान दोनों ने स्कोर बोर्ड पर 46 रन जोड़े।

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2024 Date: 14 जनवरी या फिर 15 जनवरी, कब मनेगी मकर संक्रांति? यहां तिथि को लेकर असमंजस को करें दूर…


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button