बिज़नेस

अकासा एयर ने दिया 150 बोइंग विमानों का ऑर्डर, विंग्स इंडिया इवेंट में डील  – Utkal Mail

हैदराबाद। अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है, जिससे एयरलाइन के विमानों की कुल संख्या बढ़कर 226 विमानों की हो जायेगी। एयरलाइन ने गुरुवार को जेट खरीद ऑर्डर की घोषणा यहां आयोजित विंग्स इंडिया द्विवार्षिक एयर शो में की। 

उसने कहा, “इस मील के पत्थर की घोषणा के साथ, भारत में किसी एयरशो में की गयी अपनी तरह की इस पहली घोषणा के साथ, अकासा एयर नागरिक उड्डयन के इतिहास में परिचालन शुरू करने के 17 महीने के भीतर 200 से अधिक विमानों के ऑर्डर बुक तक पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन बन गयी है।” एयरलाइन ने बताया कि नवीनतम ऑर्डर, जिसमें 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट शामिल हैं, एयरलाइन को 2032 तक एक स्थिर विमान डिलीवरी स्ट्रीम प्रदान करेगा। 

अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यर्कारी अधिकारी विनय दूबे ने कहा, “इस बड़े और ऐतिहासिक विमान ऑर्डर से अकासा इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 अग्रणी एयरलाइनों में से एक बनने की राह पर है। अकासा की उल्लेखनीय वृद्धि एक विमानन बाजार के तौर पर भारत के वादे को प्रमाणित करती है और हम इस यात्रा का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं।” अकासा एयर वर्तमान में 22 विमानों का बेड़ा संचालित करती है और आठ वर्षों के दौरान उसे कुल 204 अतिरिक्त विमान प्राप्त होंगे। 

ये भी पढ़ें- ‘भाजपा का मकसद मेरी गिरफ्तारी’, ED के चौथे समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button