पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार ने पाटी को अलविदा कह दिया है चुनाव ठीक पहले, सुप्रीमो लालू यादव से जानते है हाल – Utkal Mail
पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार ने पाटी को अलविदा कह दिया है चुनाव ठीक पहले, सुप्रीमो लालू यादव से जानते है हाल बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव से बीते रोज मीडिया कर्मियों ने अयोध्या में राम मंदिर में आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण मिलने और वहां जाने को लेकर सवाल किया था।
इसके जवाब में लालू यादव ने कहा था कि वह अयोध्या नहीं जाएंगे। इसके बाद सम्राट चौधरी ने लालू के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश इटली से नहीं; सनातन परंपरा से चलेगा
ये भी पढ़े : Job Alert: 2 दिन तक इस जगह लगने वाला है रोजगार मेला, जानिए किसको मिलेगी नौकरी
उन्हें बोलने का अधिकार भी लालू ने ही दिया
सुप्रीमो लालू यादव को चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार ने पाटी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कहा जब से अब देश की जनता इनकी त्रुटीकरण की नीतियों को समक्ष चुकी है बिहार में जबसे राजद सरकार आई है तक से प्रेदश में आपराधिक घटनाएं भी बाद गई है यही उस पाटी की विरासत है और भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने ज्वाइन भी कर लिया। पूर्व सांसद ने कहा कि राजद में एक परिवार का ही व्यक्ति शीर्ष पद पर बैठ सकता है। सत्ता के लिए लोग अपने सनातन धर्म तक का अपमान भी कर रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष एवं सुपौल के पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार ने बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कुमार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में उनका स्वागत किया। सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व सांसद कुमार ने कहा कि भाजपा की नीतियों से आकर्षित होकर उन्होंने सदस्यता ग्रहण की है।
ये भी पढ़े : दूसरों की हमाली करने से अच्छा है करे खुद का बिजनेस, रोज मीलेगा ₹2000 तक का मुनाफा, जल्द करे शुरू!
पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार
उन्होंने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ किसी को भी आकर्षित करने के लिए काफी है, यही कारण है कि आज यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के शीर्ष पद पर पहुंच सकता है वहीं राजद में एक परिवार का ही व्यक्ति शीर्ष पद पर बैठ सकता है।
आज के युग के भाजपाई कंस अगर लालू प्रसाद यादव को जेल में बंद करते हैं तो हम लोग समझते हैं कि हमारे भगवान जेल में हैं।दोनों नेताओं ने कहा कि बड़बोले सम्राट को बोलने की आदत पड़ गई है और वे बिना वजह भी बोलते रहते हैं लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते।