राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ाया – Utkal Mail
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान कर दिया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसे एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। बीसीसीआई ने उनके अलावा टीम इंडिया के दूसरे सपोर्ट स्टाफ का भी कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया है। बता दें वर्ल्ड कप फाइनल के बाद राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। अटकलें थी कि राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे।
राहुल द्रविड़ ने हेड कोच की जिम्मेदारी दोबारा मिलने पर खुशी जताई है। द्रविड़ ने कहा कि वो बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं कि उनपर दोबारा भरोसा जताया गया है। राहुल द्रविड़ ने साथ ही अपने परिवार को भी शुक्रिया कहा, जिन्होंने उनके लिए काफी बलिदान दिए हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद उनके सामने नई चुनौतियां हैं और वो उनका सामना करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें : अफ्रीका सीरीज से पहले विराट कोहली के ब्रेक का बड़ा मैसेज…क्या लेने वाले हैं वनडे-टी20 फॉर्मेट से संन्यास?