राशिफल

आज का राशिफल। 22 जनवरी, 2024 – Utkal Mail

मेष

आज धन उधार देने से बचें,क्योंकि फंसने की पर्याप्त संभावना है। शैक्षणिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। कंप्यूटर,मीडिया और मार्केटिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है। इसलिए चारो ओर ध्यान बनाए रखे।

वृष

आज का दिन आराम में बीतेगा। पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आएगी,लेकिन समय रहते सुलझ भी जाएगी। परिवार में किसी बात को लेकर चिंता रह सकती है। व्यवसाय में आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है।

मिथुन

आज आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी। दोस्तों के साथ ज्यादातर समय व्यतीत होगा जिससे काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। कहीं पार्टी करने का प्लान भी बन सकता है। शुभचिंतकों के सुझावों को गंभीरता से लें।

कर्क

आज उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिन काफी अनुकूल है। आर्थिक दृष्टि से शुभ हैं और आप जो भी निर्णय लेंगे उसका अच्छा परिणाम ही मिलेगा। ऐसे में उत्तेजित होने से बचें और सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले।

सिंह

आज लंबे समय से रुके कार्यों के पूरे होने से मन में संतुष्टि होगी।  सरकारी नौकरी करते हैं तो काम का बोझ ज्यादा रहेगा और किसी बात को लेकर तनाव भी रह सकता है। ऐसे में धैर्य से काम लें। आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी।

कन्या

आज का दिन आपके लिए बाहर जाना शुभ नही है। इसलिए इसका मुख्यतया ध्यान रखें। जितना हो सके घर में रहने का प्रयास करें और घर से बाहर न निकले। जीवनसाथी आपका काफी ध्यान रखेगा।

तुला

आज किसी महत्वाकांक्षी योजना को शुरू करने के लिए दिन हितकारी है। विवाहित लोगों को अपने जीवन में कुछ नया करने का अनुभव मिलेगा और आप दोनों किसी बात को लेकर कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं,जो दोनों के मन को खुश कर देगा।

वृश्चिक

आज व्यर्थ के तर्क-वितर्क में अपना समय बर्बाद करने से बचें। ज्यादा समय केवल सोचने में निकलेगा जिस कारण मन किसी काम में नहीं लगेगा। घर में कोई शुभ कार्य भी हो सकता है और पारिवारिक माहौल धार्मिक रहेगा।

धनु

आज धन के लेन-देन में सावधानी रखनी चाहिए। प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे और आपसी रिश्तों को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। सभी के साथ आपका स्वभाव मधुर रहेगा। अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने का विचार बना सकते हैं।

मकर

आज किसी उत्सव में सम्मिलित होने का अवसर मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य के साथ पुरानी अनबन चल रही है तो उससे खुलकर बात करें। सभी गलतफहमी मिट जाएगी और रिश्ते मजबूत बनेंगे।

कुंभ

आज आपकी दैनिक आय में कमी आ सकती है। सोशल मीडिया पर किसी के साथ अच्छी दोस्ती हो सकती है और आप उनके साथ पहली बार में ही बहुत कुछ साझा भी कर सकते हैं,जो कि आपके लिए अच्छा नहीं है।

मीन

आज परिवार में आपको लेकर कोई बात होगी जो आपको पसंद नहीं आएगी। ऐसे में अपने बारे में कुछ बुरा सोचने की बजाए इस बारे में अपने माता-पिता से खुलकर बात करें और उन्हें अपने दिल की बात कह डाले। स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाएंगे।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button