राम मंदिर की फोटो एडिट कर लगाए पाकिस्तानी झंडे… माहौल बिगाड़ने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार – Utkal Mail
नई दिल्ली। राम मंदिर के निर्माण के बाद ही अयोध्या लौटने की प्रतिज्ञा के 32 साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस आध्यात्मिक नगरी में कदम रखा और मंदिर में राम लला का अभिषेक समारोह पूरा किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच कर्नाटक के गडग जिले में एक युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसके सामने आते ही हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे।
फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को लेकर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि एक युवक ने राम मंदिर की फोटो एडिट करके उस पर पाकिस्तान के तीन झंडे लगाए। इतना ही नहीं इस पर बाबरी मस्जिद भी लिखा और यह पोस्ट वायरल हो गई। जिसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक्शन में आई और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पोस्ट डिलीट करवा दिया है और आगे की जांच कर रही है।
वहीं, गडग एसपी बाबासाब नेमागौड ने कहा कि आरोपी का नाम ताजुद्दीन है और वह गडग इलाके का रहने वाला है। हमने उसे हिरासत में ले लिया है। उसके संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई जिसके साक्षी देश-विदेश में लाखों रामभक्त बने और इस अवसर पर विशेष अनुष्ठान में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे अलौकिक क्षण बताते हुए ‘सियावर रामचंद्र की जय’ और ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की इस मंदिर नगरी में उत्सव शुरू हो गए और लोगों ने नाच-गाकर अपनी खुशी जाहिर की।
ये भी पढ़ें- जले हैं दीप स्वागत में, मेरे घर राम… पीएम मोदी ने अपने घर में जलाई ‘रामज्योति’, दिवाली जैसा दिखा पीएम आवास का नजारा