भारत

अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 7 जनवरी को कांटाबांजी में

बलांगीर ,(पवन अग्रवाल)अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा ओड़िशा प्रांतीय समिति द्वारा छत्तीसगढ़, झारखंड सहित उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ,स्थानिय अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच,मारवाड़ी महिला समिति, अंतरास्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, जैन स्वेताम्बर तेरापंथी सभा सहित अनेक संगठनों के विशेष सहयोग से कांटाबांजी के ओंकारमल भवन में अग्रवाल परिचय सम्मेलन (परिचय होगा तो संबंध भी होगा थीम पर) आगामी दिनांक 7 जनवरी 2023 को होने जा रहा है।*
प्रदेश महामंत्री दिनेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्याशी के साथ दो अभिभावक (कुल तिन व्यक्ति) परिचय सम्मेलन में शामिल हो सकते है अतिरिक्त सदस्यों के लिये प्रति व्यक्ति 500 रू शुल्क रहेगा ।
 व्यवस्था केवल पंजिकृत व्यक्तियों के लिए है.असुविधा से बचने हेतु अग्रीम पंजीकरण सुनिश्चित कर लेवें*महिला प्रत्याशी परिचय पुस्तिका में निःशुल्क अपना नाम दर्ज करवाने के लिये फ़ोन के माध्यम से सम्पर्क करें
परिचय सम्मेलन में शामिल सभी युवती प्रत्याशी को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
अब तक प्राप्त 300 पंजीकृत प्रत्याशियों का बायोडाटा परिचय पत्रिका में शामिल है। समाज बंधुओ के विशेष अनुरोध पर आगामी दिनों में प्राप्त बायोडाटा सप्लिमेंटरी पत्रिका में प्रकाशित किये जाएंगे!
सभी पंजीकृत युवक, युवतियों एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध है परिचय सम्मेलन में स्वयं अवश्य ही उपस्थित रहें जिससे आपसी परिचय सही रूप से हो पाएगा।
अन्य प्रदेशों में कार्यरत, उच्च पदस्थ अथवा अन्य जो भी युवक, युवती प्रत्याशी अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पा रहे हों उनसे अनुरोध है कृपया अपना स्वपरिचय वीडियो क्लिप के माध्यम से बना कर भेज देवें ताकि उपस्थित प्रत्याशियों व अभिभावकों की जानकारी हेतु इसे स्क्रीन के माध्यम से मंच पर दिखाया जा सके।
कार्यक्रम स्थल में गार्डन, सेल्फी जोन, युवक,युवतियों के लिये आकर्षक फ़ोटो सुटिंग की व्यवस्था (निशुल्क व शशुल्क) उपलब्ध रहेगी
स्क्रीन बेस्ड परिचय व्यवस्था रखी गई है। जो युवती प्रत्याशी मंच पर आना नहीं चाहते उनके लिये निजी कमरे से कैमरा के माध्यम से परिचय देने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
आयोजन स्थल पर किसी युवती का रिस्ता तय हो जाता है तो 21 युवतियों तक आयोजन समिति द्वारा कन्यादान वाभेंट स्वरूप ₹51000/= कन्या को प्रदान किये जायेंगे।
आयोजन स्थल पर युवक, युवती दोनों परिवार खुल कर अपना वार्तालाप कर सकें इसके लिये पर्याप्त व आकर्षक व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जा रही है।
परिचय सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशी एवं उनके अभिभावकों के ठहरने के लिये निःशुल्क व शशुल्क दोनों तरह की व्यवस्था की गई है।
पंजीकृत प्रत्याशियों से अनुरोध है अपने पधारने की सटीक जानकारी अग्रिम सूचित करें जिससे सुचारू व्यवस्था की जा सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button