अच्छी आदतें और अच्छे संस्कार ही सिखाते है आपने बच्चे को दूसरे से अलग जानते है क्या है – Utkal Mail
good Habits Of Smart Kids : अच्छी आदतें और अच्छे संस्कार ही सिखाते है आपने बच्चे को दूसरे से अलग जानते है क्या है हर माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे दूसरे बच्चों से ज्यादा समझदार और कुछ अलग हों.दुनिया में अपना कोई स्थान बना सके बच्चों की आदत से खुद पेरेंट्स ये अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके बच्चे बुद्धिमान हैं या नहीं.
कोई माता पिता अपने बच्चों को दब्बू होता या दब्बू बनता नहीं देखना चाहते हैं. सबकी ख्वाहिश होती है कि बच्चा ज्यादा स्मार्ट, आउटस्टैंडिंग हो. इस वजह से कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को जरूरत से ज्यादा प्रेशर दे है की तुम ये करो वो करो या, तो उसे दूसरे बच्चों का उदाहरण देते रहते हैं. लेकिन ये समझना जरूरी है कि बस किताबों में घुसे रहने से कोई बच्चा बुद्धिमान नहीं बनता. बल्कि कुछ खास आदतें होती हैं जो आपके बच्चे को दूसरे बच्चों से अलग बनाती हैं. आपको बताते हैं कौन कौन सी हैं वो आदतें.
ये भी पढ़े : कम खर्चे में शुरू कर सकते यह शानदार बिज़नेस, हर महीने होगी लाखो रुपये की कमाई, देखे इसकी पूरी जानकारी
समय पर खास ध्यान :
जो बच्चे दूसरे बच्चों से ज्यादा समझदार होते हैं वो समय को कभी नजरअंदाज नहीं करते. बल्कि समय के साथ साथ अपना काम मैनेज करते हैं. और वो समय के साथ समझौता बिलकुल नहीं करते. रूटिन तय कर उस पर आगे बढ़ने से वो हमेशा सिस्टमैटिक भी होते हैं और अपने काम के साथ वो जो पाना चाहते है उसे भी achiv करते है।
नोट करते हैं हर बात :
कुछ बच्चे होते हैं जो दूसरों की बातें सुनकर, जितना याद रहे उतना ही फॉलो करते हैं. लेकिन जो बच्चे भीड़ से अलग रहना चाहते हैं और बुद्धिमान होते हैं वो अपने काम की हर बात को नोट करते हैं और कोशिश करते हैं कि उन्हें फॉलो कर सकें.
सवाल पूछने में हिचकते नहीं :
कुछ बच्चे डाउट्स के बावजूद अपने टीचर से सवाल नहीं कर पाते. जबकि जो बच्चे बुद्धिमान बच्चों की कैटेगरी में आते हैं वो सवाल पूछने में झिझकते नहीं बल्कि अपने डाउट्स दूर करने पर फोकस करते हैं.
ये भी पढ़े : Today Rashifal: आज का दिन इन राशियों वालो के लिए रहेगा अद्भुत, इन राशियों वालो को हो सकता है नुकसान, देखे आज का राशिफल
नई चीजें सही करना :

किताबों से मिलने वाला ज्ञान हासिल करना तो आसान है लेकिन इंटेलिजेंट बच्चे कुछ अलग जानने की खातिर जो भी उन्हें जानकरी मिली है उसे जानते है समझते है. अलग अलग किताबें, मोबाइल पर उपलब्ध जानकारी और जानकारों से सवाल करना उनकी आदत होता है. ताकि वो हर बार कुछ नई बात जान सके।
टारगेट पर फोकस :
बुद्धिमान बच्चे पहले अपना रूटीन को फॉलो कर ये तय करते हैं. फिर उसे पूरा करने के लिए लग जाते हैं. उनका मकसद सिर्फ पढ़ाई का वक्त पूरा करना नहीं होता बल्कि पढ़ाई को जानना समझना भी होता है