नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन तारीख में बदलाव परीक्षा का आयोजन 11 मार्च को होगा. – Utkal Mail
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन तारीख में बदलाव परीक्षा का आयोजन 11 मार्च को होगा. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आ गई है। वे उम्मीदवार जो चाहते हुए भी किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हो, वे तुरंत आवेदन कर दे। सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख कल यानि 31 जनवरी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकते है। ऐसा करने के लिए आपको सीयूईटी पीजी की अधिकारिक वेबसाइट आवेदन आप चेक कर सकते है।
सीयूईटी पीजी परीक्षा के बारे में किसी भी प्रकार की डिटेल या अपडेट जानना हो या आवेदन करना हो, आप इस वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in. पर जा सकते है। यहाँ से आपको अपकमिंग डेट की जानकारी आप प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़े : Bhabhi Hot Joke: भाभी के ये मजेदार चुटकुले पढ़ते ही हस हस के लोट पोट हो जाओगे आप, पढ़े मजेदार चुटकुले…
सीयूईटी पीजी का फॉर्म भरते समय ही अभ्यर्थियों को अपने स्थायी पते या वर्तमान पते के आधार पर परीक्षा केंद्र के लिए दो शहरों का चयन करना होगा. साथ ही कुल मिलाकर चार टेस्ट पेपर कोड चुन सकेंगे. अभ्यर्थी एक सामान्य पेपर को एक विषय के रूप में चुन सकते हैं क्योंकि पिछले साल की तरह प्रत्येक पेपर के साथ कोई सामान्य परीक्षा नहीं होगी.
ऐसे करे आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाए।
होमपेज ओपन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन की बटन दिखेगी, इस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
इस पेज पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसी के हिसाब से फॉर्म भरे
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भर जमा कर दे।
प्रोसेस हो जाने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. अब इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें. अन्य किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें
ये भी पढ़े : बला सी खूबसूरत है पत्रकार पोपटलाल की पत्नी, हॉटनेस और फिटनेस में बबिता जी को भी देती है मात
इन डेट्स पर होगी परीक्षा

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 मार्च 2024 से किया जाएगा। इस दिन से लेकर एग्जाम 28 मार्च तक चलेंगे। इसकी अप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी है. जबकि फॉर्म में करेक्शन 4 फरवरी तक किया जा सकेगा.
जहाँ तक आवेदन शुल्क की बात है, तो आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के लिए उम्मीदवारो को 1200 रूपए फीस देनी होगी। जबकि ओबीसी-एनसीएल / जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए फीस 1000 रु का भुकतान आपको करना होगा आवेदन करने के लिए।