विदेश

Pakistan: चुनाव से पहले पाकिस्तान में एक और विस्फोट, इलेक्शन कमीशन ऑफिस के बाहर हुआ धमाका – Utkal Mail

कराची। पाकिस्तान के कराची में निर्वाचन आयोग के प्रांतीय कार्यालय के समीप मिले विस्फोटक से भरे एक बैग में छोटा-सा धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के प्रांतीय कार्यालय की पार्किंग में एक बैग मिला, जिसके बाद उसे कूड़े में फेंक दिया गया और उसमें छोटा-सा धमाका हुआ। बैग में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) था। 

लिस उपमहानिरीक्षक सैयद असद रजा ने बताया कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के प्रांतीय मुख्यालय के पार्किंग क्षेत्र में एक प्लास्टिक बैग में विस्फोटक/बम रखा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘बैग में एक ‘टाइमर’ के साथ आईईडी रखा था और इसे रात नौ बजे से 10 बजे के बीच विस्फोट के लिए तैयार किया गया था लेकिन पार्किंग की सफाई कर रहे एक कर्मचारी ने बैग देखा और उसे इमारत के बाहर कूड़े में फेंक दिया।’’ 

उन्होंने बताया कि जब बैग को फेंका गया तो उसमें छोटा-सा धमाका हुआ लेकिन 400 ग्राम वजनी बम फटा नहीं। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ईसीपी का कार्यालय निशाने पर था और अगर बम में पार्किंग स्थल के भीतर विस्फोट होता तो इससे काफी नुकसान पहुंच सकता था।’’

ये भी पढ़ें:- The Crew: करीना कपूर ने दिखाई द क्रू की पहली झलक, फिल्म को मिली नई रिलीज डेट


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button