भारत
सांप्रदायिक एकता को मजबूत बनाने एवं अंधविश्वास एवं रूढिवाद के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान
कसमार। डीवाईएफआई कसमार अंचल कमेटी की बैठक नावाडीह गांव में इमामुल हुसैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कसमार अंचल में एक हजार युवाओं को सदस्यता बनाने एवं प्रत्येक पंचायत में कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष कामरेड शकुर अंसारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कहा कि युवाओं को सामाजिक कार्य से जोड़ने के लिए सबको शिक्षा सबको रोजगार के लिए खेल, कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने एवं सांप्रदायिक एकता को बढ़ावा देने तथा अंधविश्वास और रूढ़िवादी को समाप्त करने पर अभियान चलाया जायेगा। मौके पर जहाना परवीन, श्रीकांत महतो, मो इरफान, सुरज कुमार, साबिर शहंशाह, संतोष महतो, मिष्टीधर महतो, अरुण कुमार आदि लोग मौजूद थे।