UEFA Champions League: ब्राहिम डैज के गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने लेपजिग को हराया – Utkal Mail
लेपजिग (जर्मनी)। ब्राहिम डैज के गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने मंगलवार को यहां चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में लेपजिग के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की। डैज को चोटिल ज्यूड बेलिंगहम की जगह शुरुआती एकादश में जगह मिली थी। उन्होंने मैच का एकमात्र गोल 48वें मिनट में दागा।
बोरूसिया डोर्टमंड से रीयाल मैड्रिड से जुड़ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट वाले बेलिंगहम मौजूदा सत्र में टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वह स्पेनिश लीग के पिछले मैच में टखना मुड़ने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल पाए।
इंग्लैंड के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने मौजूदा सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में 29 मैच में 20 गोल किए हैं। प्री क्वार्टर फाइनल का दूसरा चरण मैड्रिड के सेंटियागो बर्नेब्यु स्टेडियम में छह मार्च को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : लूट का विरोध करने पर दोनों भाइयों को मारी थी गोली, दो गिरफ्तार… तीन पर इनाम की घोषणा