सोने के भाव कम होने से महिलाओ के चेहरे पर दिखी आज अलग ही चमक, जाने क्या है आज के सोने चाँदी के भाव – Utkal Mail
आप सभी को ही पता है की अभी शादियों का सीजन है और इससे पहले सोने की खरीदारी करना चाहते है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है, आपको अब हम बताएंगे की क्या है आज के सोने के भाव और चांदी के भाव में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है. और सोने और चांदी के दामों में मामूली गिरावट देखने को मिल रहे है, जिससे की महिलाये जमकर शाइन चाँदी को खरीद रही है।
यह भी पढ़े :- क्या हो सकते है आलू खाने के दुष्प्रभाव शुगर के मारीजों को, विस्तार से जाने पूरी जानकारी
सोने का आज का भाव
शादियों के समय मे आपको तो पता ही है की बहुत ही ज्यादा सोना चाँदी खरीद जाता है, वही हम बात करे अगर आज के भाव की बात करे सोने और चाँदी की तो जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में आज सोने के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. आज सोने का 22 कैरेट सोने का भाव 57590 रु प्रति 10 ग्राम सोने का भाव देखा गया. जो की कल 57600 रु था. आपको बता दे की वही 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 62830 रु तक देखा गया. इसका भी कल भाव 62840 रु था।
यह भी पढ़े :- अतरंगी चीजो से भरपूर चीन से आया और एक मजेदार वीडियो सामने, महिला ने बालों में बनवाया एक्वेरियम, देखे वीडियो
चाँदी का आज का भाव
अगर हम आज के चाँदी के भाव की बात करे तो आपको बता दे की चांदी के भाव की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में आज के चांदी के भाव 739 रु प्रति 10 ग्राम देखि गई. चांदी के भाव में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है यह जानकारी आपको रिपोर्ट के अनुसार बता रहे है।