भारत
झारखंड में दर्दनाक हादसा… जामताड़ा में 12 लोगों पर चढ़ी ट्रेन, कई मौतों की आशंका – Utkal Mail
जामतड़ा। झारखंड के जामताड़ा से एक ट्रेन हादसे की खबर आ रही है। यहां जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास एक ट्रेन 12 लोगों के ऊपर चढ़ गई। जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।
अंधेरा होने की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या का सही अनुमान अभी सामने नहीं आया है। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी भी हो रही है। फिलहाल रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। बता दें ट्रेन में आग लगने की सूचना पर यात्री कूद गए। इस दौरान सामने से झाझा-आसनसोल ट्रेन आ रही थी।
ये भी पढे़ं- यवतमाल की रैली में बोले PM मोदी, भाजपा नीत गठबंधन इस बार 400 से अधिक सीट पर दर्ज करेगा जीत