आमिर खान बॉलीवुड में करेंगे वापसी, सुपर प्लान के साथ कमबैक को हैं तैयार – Utkal Mail
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सिनेमा में बहुप्रतीक्षित वापसी करने वाले हैं। आमिर ने नवंबर 2022 में अभिनय से ब्रेक लेने की घोषणा की थी। वह हाल ही में करीना कपूर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई दिए थे, यह फिल्म पिछले साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।रिपोर्ट के अनुसार,आमिर खान ने कथित तौर पर अपनी अगली फिल्म की रिलीज के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर लिया है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आमिर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है और 20 जनवरी 2024 को इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान और दिनेश विजान सरकारी वकील उज्ज्वल निकम पर बायोपिक बनाने का विचार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि आमिर खान बीते 5 सालों में प्रोड्यूसर के करीब 490 करोड़ डूबोया है। ये नुकसान उनकी दो फिल्में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्मों के हुआ है।
ये भी पढ़ें : The Archies : जल्द रिलीज होगी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’, खुशी मनाते दिखे स्टार किड्स