भारत
जम्मू-कश्मीर: रामबन में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत – Utkal Mail

बनिहाल/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को एक कार सड़क से फिसलकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी कैशमैन इलाके में हुई। अधिकारियों ने बताया कि कार सड़क से फिसलकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई और उसमें सवार 25 वर्षीय हाकम दीन और 32 वर्षीय तारिक अहमद को पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि संगलदान-गूल के दलवा इलाके के निवासी दीन और अहमद को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि रामबन पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढे़ं- कांग्रेस सरकार आते ही देंगे किसानों को एमएसपी की गारंटी: राहुल गांधी