भारत
Delhi: सड़क पर पढ़ रहे लोग नमाज तो पुलिसकर्मी ने मारी लात, वीडियो वायरल होने के बाद गिरी गाज…सस्पेंड – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली के इंद्रलोक में सड़क पर नमाज पढ़ने के दौरान पुलिसकर्मी के लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क पर पढ़ रहे नामाजियों को लात मारता देखा जा रहा है।
पुलिसकर्मी की इस हरकत से लोग गुस्से में आ गए और पुलिसकर्मी को घेर लिया। साथ ही जमकर हंगामा भी किया। पूरे मामले का वीडियो वहां खड़े एक शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि शांति बनाएं रखें, आरोपी पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू का दावा, भगवंत मान ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए एक बार मुझसे किया था संपर्क