Bihar Board 10th Result 2024: 10वीं का रिजल्ट जारी, छात्र शिवाकंर कुमार ने किया टॉप – Utkal Mail

पटना। बिहार बोर्ड ने आज 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में छात्र शिवाकंर कुमार ने टॉप किया है। वहीं इस परीक्षा में छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 6,99,549 छात्राएं पास हुई हैं।
बता दें बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में इस साल 82.91% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। पास होने वाले विद्यार्थियों में छात्रों की संख्या 6 लाख 80 हजार 293 है। वहीं, 6 लाख 99 हजार 549 छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है।
वहीं टॉप 10 में 51 छात्र रहे हैं। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार हैं, उन्होंने 488 अंक प्राप्त किए हैं।
ये भी पढे़ं- ‘केजरीवाल सच्चे देशभक्त, अधिक दिनों तक जेल में नहीं रख सकते’, इंडिया गठबंधन की महारैली से बोलीं सुनीता