IPL 2024 : CSK के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत से हुई गलती, लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना – Utkal Mail

विशाखापत्तनम। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली ने रविवार को खेले गए इस मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई को 20 रन से हराया था।
आईपीएल ने बयान में कहा,‘‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। बयान के अनुसार,आईपीएल आचार संहिता के तहत टीम का यह धीमी ओवर गति से जुड़ा सत्र का पहला अपराध है इसलिए पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली ने यह मैच जीत कर इस सत्र में अपना खाता भी खोला।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पहले दो मुकाबले पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी। लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली ने सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस जीत में ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा।
ये भी पढे़ं : IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया, डेविड वॉर्नर-ऋषभ पंत ने जड़े पचासे