Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित – Utkal Mail

मुंबई। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी बुधवार को महाराष्ट्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखड़े के समर्थन में सुबह 11 बजे भारत जोड़ो मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि राहुल सोलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के समर्थन में दोपहर 3.55 बजे सोलापुर के मरियाई चौक पर एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य एमपी चंद्रकांत हंडोरे, पूर्व मंत्री और सीडब्ल्यूसी सदस्य यशोमति ठाकुर समेत घटक दलों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर बोला हमला, कहा- टीएमसी के भ्रष्टाचार और ‘कट मनी’ की संस्कृति को रोकेगी बीजेपी