Samsung जल्द ही लॉंच करेगा अपना 400 मेगा पिक्सल्स वाला स्मार्टफ़ोन, एक न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुशार हुआ खुलासा – Utkal Mail
बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन की कैमरा कॉलिटी में काफी बदलाव नजर आ रहा है। कंपनियां अपने स्मार्टफोन में ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरा पेश कर रही हैं। इन कंपनियों में सैमसंग सबसे आगे हैं। सैमसंग ने सबसे पहले 100MP कैमरा सेंसर लॉन्च किया था। इसके बाद सैमसंग ने 200MP कैमरा सेंसर लॉन्च किया। अब जानकारी सामने आ रही है कि 320MP और 440MP कैमरा सेंसर लॉन्च होने वाला है।
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, 320MP और 440MP कैमरा सेंसर को सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज के स्मार्टफोन में दिया जा सकता है। वहीं यूजर्स के मन में सवाल है कि ये मेगापिक्सल को कहां तक अपडेट किया जा सकता है। वैसे अगर ऐसे ही चलते रहा तो आने वाले दिनों में 1000MP कैमरा सेंसर लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं रिपोर्ट्स में यह भी सामने आ रहा है कि सैमसंग 1 इंच वाले 50MP, 200, 320 और 440MP सेंसर को पेश कर सकता है। वहीं सैमसंग के 440MP HU1 कैमरा सेंसर को स्मार्टफोन के साथ ही ऑटोमोटिव यानी कार में उपयोग किया जा सकता है। इसके आलावा इंड्स्ट्रियल इस्तेमाल के लिए भी पेश किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-
Samsung Galaxy S26 में मिल सकता है 320MP
बता दें कि 320MP कैमरा को गैलेक्सी S सीरीज के स्मार्टफोन में पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में 320MP मिल सकता है। यानी 320MP कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन को 2025 में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग 200MP HP7 सेंसर पहले से काफी बड़ा होगा। यह मौजूदा गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में इस्तेमाल किए गए 200MP HP2 कैमरा सेंसर से बड़ा होगा। पर साइज में कम होगा। यह सिर्फ 1 इंच का सेंसर होगा।