मनोरंजन
अनूप जलोटा ने फिल्म हिंदुत्व में किया पार्श्वगायन, टैग प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म – Utkal Mail
मुंबई। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी की फिल्म हिंदुत्व में पार्श्वगायन किया है। टैग प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म हिंदुत्व के निर्माता चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट हैं।
हिन्दुत्व के लेखक ऋषील जोशी और निर्देशक करण राजदान है। फ़िल्म में श्वेता राज के लिखे गीत पर संगीत रवि शंकर ने दिया है।इस फिल्म में अनूप जलोटा ने पार्श्वगायन किया हैं।
अनूप जलोटा के अलावा दलेर मेहदी मधुश्री, दिव्या कुमार, और मास्टर सलीम ने इस फिल्म के गानो में आवाज दी है। हिंदुत्व में आशीष शर्मा , सोनारिका भदौरिया, अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव की अहम भूमिका है।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका ने रुस समर्थित कलाकार के साइबर हमले को किया विफल : माइक्रोसॉफ्ट