VIDEO : विराट कोहली क्रिकेट से कब लेंगे संन्यास? खुद बताया रिटायरमेंट प्लान…मची खलबली – Utkal Mail

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट से संन्यास प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कोहली ने कहा कि क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले पहले एक लंबा ब्रेक लेंगे। कोहली वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं।
विराट कोहली ने कहा, ‘यह काफी सिंपल है, मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी होने के नाते हमारे करियर की एक आखिरी तारीख है। मैं यह सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता कि ‘ओह, अब आगे उस विशेष दिन क्या होगा?’ कोहली ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि हमेशा नहीं खेल सकता। तो मेरी कोशिश यही है कि कुछ अधूर न रह जाए, ना ही कोई पछतावा करना चाहता हूं।
कोहली ने ने कहा, ‘एक बार जब मैं संन्यास ले लूंगा तो बस ले लूंगा। फिर आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। इसलिए जब तक मैं खेल रहा हूं तब अपना सबकुछ देना चाहता हूं, यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ाए रखती है।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना आईपीएल में 18 मई को महत्वपूर्ण मैच खेलना है, जो RCB को हर हाल में प्लेऑफ के लिहाज से जीतना होगा। इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु में आयोजित आरसीबी के रॉयल गाला डिनर में भारत के पूर्व कप्तान कोहली से उनके रिटायरमेंट प्लान को लेकर सवाल पूछा गया।
ये भी पढ़ें : VIDEO : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच