घुटने की चोट से उबरे पृथ्वीराज सुकुमारन, फिल्म ‘विलायत बुद्ध’ के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान हुए थे घायल – Utkal Mail
कोच्चि। अभिनेता और फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने घुटने की चोट से उबर गए हैं और जल्द ही ‘100 प्रतिशत’ ऊर्जा के साथ काम पर लौटेंगे। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सुकुमारन ने कहा कि तीन महीने पहले उनकी आगामी मलयालम फिल्म ‘विलायत बुद्ध’ के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी।
40 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि चोट लगने के बाद, उन्हें ‘काफी जटिल’ सर्जरी से गुजरना पड़ा और यह बहुत पीड़ादायी था। उन्होंने उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया। सुकुमारन ने पोस्ट में लिखा, ‘‘पूरी तरह ठीक होने में अभी कुछ समय बाकी है और मुझे अपनी फिजियोथेरेपी और पहले की तरह सक्रिय होने की योजना पर कायम रहना होगा। लेकिन तीन महीने के बाद, अभी मैं जहां हूं वहां तक पहुंचने के लिए इस टीम ने काफी कौशल और समर्पण के साथ मेहनत की है। तो अपने पेशे के प्रति प्रतिबद्धता और वास्तव में प्रेरक जुनून के लिए धन्यवाद ।
उन्होंने लिखा ‘‘ काम पर वापस लौटने का समय आ गया है… और हमेशा की तरह…. मैं अपना 100 प्रतिशत देने जा रहा हूं और फिर कुछ रोमांचक अपडेट आपको मिलेंगे ।’’ सुकुमारन आगामी प्रदर्शित होने वाली ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ और बॉलीवुड की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखेंगे।
ये भी पढ़ें : Parineeti Chopra की शादी में Sania Mirza ने बटोरी लाइमलाइट, ले उड़ीं फैंस का दिल…देखें PHOTOS