मनोरंजन

Monalisa Photos : क्रॉप टॉप और डेनिम जींस पहनकर मोनालिसा ने दिखाई अदाएं, क्या आपने तस्वीरें देखीं? – Utkal Mail


नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा से लेकर वेब सीरीज तक अपना सफर तय कर चुकी भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा कातिलाना और बोल्ड अदाओं के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाए रखती हैं। इसी बीच एक बार फिर से मोनालिसा ने अपनी नई तस्वीरों के जरिए फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है।

मोनालिसा का नया अंदाज देखने लायक है। भोजपुरी अदाकारा पिंक कलर के क्रॉप टॉप और डेनिम जींस पहने हुए नजर आ रही हैं।

387842954_18380154412067603_8530393614377809130_n

एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक पोज देती हुई भी दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

387851626_18380154430067603_6248366414810598743_n

खुले बाल, कानों में इयररिंग्स और गले में एविल आई चेन पहनकर मोनालिसा बेहद हसीन लग रही हैं। एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को जमकर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।

387848647_18380154394067603_2726662783284574935_n

उनकी तस्वीरें देख आप भी फैंस की तरह ही खुद को उनकी अदाओं की तरीफ करने से रोक नहीं पाएंगे।

387828003_18380154421067603_6545882507892654687_n

इस फोटोशूट में मोनालिसा की अदाएं देख आपके भी पसीने छूट जाएंगे। यूजर्स भोजपुरी अदाकारा की तारीफ में लगातार कमेंट किए जा रहे हैं। कोई एक्ट्रेस को ग्लैमरस बता रहा है तो किसी का कहना है कि उन्होंने तापमान बढ़ा दिया है।

387850272_18380154403067603_4989848753997675000_n

मोनालिसा कैमरे के सामने अलग-अलग पोज देती दिखाई रही हैं। इस लुक में अभिनेत्री इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उन पर से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है।

387824155_18380154385067603_879599074658654267_n

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में नहर में गिरी जीप, बचाव की टीमें मौके पर पहुंचीं… सात की मौत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button