पार्लर जाकर नहीं बल्कि घर बैठे आसानी से बढ़ाए त्वचा का ग्लो
केले का फेस पैक यूं तो हर तरह की त्वचा पर बहुत प्रभावी होता है। क्योंकि केले में जो प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं, जैसे पोटैशियम, मैग्निशियम, मैग्नीज और फॉस्फोरस आदि, इनकी जरूरत हर तरह की त्वचा को होती है। लेकिन इस पैक का असर आपकी त्वचा पर कितने दिन में दिखाई देगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने फेस पैक बनाते समय दूसरी किन चीजों को मिक्स किया है।
क्योंकि हर तरह की त्वचा की अलग जरूरत होती है। यहां हम आपको आपकी त्वचा के अनुसार केले का सही फेस पैक बनाने की विधि बात रहे हैं। इस विधि को अपनाकर आप सिर्फ दो महीने के अंदर अपनी त्वचा में जवां निखार ला सकती हैं
ऑइली स्किन के लिए
तैलीय त्वचा है तो इन चीजों के साथ फेस पैक बनाएं।
2 चम्मच पके हुए केले का पेस्ट
1 चम्मच शहद
आधा चम्मच नींबू का रस
यदि आपको नींबू से एलर्जी है तो आप 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल मिला सकती हैं। इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा लें। सप्ताह में 4 बार इसका उपयोग करें और खुद फर्क देखें।
रूखी त्वचा के लिए केले का फेस पैक
ड्राई स्किन की जरूरतें ऑइली स्किन से अलग होती हैं। इसलिए आप इन चीजों के साथ फेस पैक बनाएं।
2 चम्मच पके हुए केले का पेस्ट
1 चम्मच शहद
1 चम्मच नारियल तेल
सभी चीजों को मिक्स करके फेस पैक बनाएं और त्वचा पर 20 से 25 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें और मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
मिक्स त्वचा के लिए केले का फेस पैक
अगर आपकी त्वचा कहीं से रूखी और कहीं से बहुत ऑइली है तो आप केले का फेस पैक बनाने के लिए यह विधि अपनाएं।
2 चम्मच पके हुए केले का पेस्ट
2 चंदन पाउडर
1 चम्मच शहद
गुलाबजल
चारों चीजों को मिक्स करके फेस पैक बनाएं। इस पैक को 20 से 25 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं और फिर ताजे पानी से धोकर साफ कर दें। सप्ताह में कम से कम 3 बार इस पैक का उपयोग जरूर करें। पैक साफ करने के बाद चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगाएं।
जब समय की कमी हो
केला हर तरह की त्वचा के लिए वरदान है। यदि आपके पास फेस पैक बनाने का समय नहीं है तो आप फेसवॉश करके के बाद थोड़ा-सा केला हाथ में लेकर इसे मसल लें और चेहरे पर 2 से 3 मिनट की मसाज करें। इसके बाद चेहरा ताजे पानी से धोकर साफ कर लें।
ऐसा करने से आपकी त्वचा को तुरंत हाइड्रेशन मिलेगा और रूखापन, चिपचिपान, तैलीयता जैसी सभी दिक्कतों में तुरंत राहत मिलेगी। आप अपनी डायट में भी हर दिन एक केला खाने का नियम बनाएं और फिर अपनी त्वचा और सेहत पर इसका असर देखें। बाद में चाहें तो हमें थैंक्यू भी बोल सकती हैं!