तुर्की के इस्तांबुल में रिहायशी इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, आठ घायल – Utkal Mail

इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल शहर में रविवार को एक रिहायशी इमारत ढह गई। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस इमारत के ढहने से भूकंप की आशंका वाले शहर में इमारतों की मजबूती को लेकर आशंकाएं फिर से बढ़ गई हैं।
टेलीविजन पर दिखाई गई तस्वीरों में अग्निशमन कर्मी शहर के यूरोपीय हिस्से में कुकुकसेकमेस में ढही पांच मंजिला इमारत का मलबा हाथ से हटाते दिखाई दे रहे हैं। इस्तांबुल के गवर्नर दावुत गुल ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि शुरुआत में मलबे से सात लोगों को निकाला गया, जिनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल थे। बाद में उनके कार्यालय ने बताया कि एक और घायल व्यक्ति को बचा लिया गया तथा एक शव बरामद किया गया।
गवर्नर के मुताबिक यह इमारत करीब 36 वर्ष पुरानी थी। इमारत स्थानीय समयानुसार करीब आठ बजकर 40 मिनट पर ढह गई। इमारत ढहने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन विस्फोट या भूकंपीय गतिविधि का कोई संकेत नहीं मिला है। इमारत की केवल ऊपरी दो मंजिलों का उपयोग आवास के रूप में किया जा रहा था। पिछले वर्ष दक्षिणी तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया के कुछ हिस्सों में 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 59,000 से अधिक लोग मारे गए थे। इस आपदा ने तुर्की में भवन निर्माण नियमों के खराब क्रियान्वयन को उजागर कर दिया था।
ये भी पढ़े: चीन अन्य देशों पर यूक्रेन शांति वार्ता में शामिल न होने का दबाव बना रहा है : वोलोदिमीर जेलेंस्की