दिल्ली चिड़ियाघर: चिंकारा के हिंसक संघर्ष के बाद बाड़ों में बढ़ेगी निगरानी – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली में चिड़ियाघर के अधिकारियों ने हाल में दो नर चिंकारा के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद जानवरों के बाड़ों में निगरानी के लिए और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की घोषणा की है। इस संघर्ष में एक चिंकारा की मौत हो गई थी। चिड़ियाघर में एक जून को दो नर चिंकारा के बीच यह लड़ाई हुई थी।
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि जानवरों के बीच इस तरह के संघर्ष असामान्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, “प्रभुत्व के लिए नर (चिंकारा) अक्सर जंगल और चिड़ियाघर दोनों जगहों पर लड़ाई में शामिल होते हैं। दुर्भाग्य से इस मामले में लड़ाई के कारण गंभीर चोट आईं। प्रभावित नर चिंकारा की आंतों में चोट लगी थी और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”
घटना में जीवित बचे चिंकारा को मामूली चोट आई हैं और उसे अन्य जानवरों के साथ एक बाड़े में रखा गया है, जिसमें पिछले महीने पैदा हुआ एक चिंकारा भी शामिल है। कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद पशुओं की सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, “हम सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और पशु क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने की योजना बना रहे हैं ताकि आपात स्थिति के दौरान त्वरित सूचना मिले।” एक चिंकारा की मौत के बाद दिल्ली के चिड़ियाघर में अब आठ चिंकारा बचे हैं, जिनमें से तीन नर चिंकारा हैं।
ये भी पढ़ें- NEET-यूजी में प्रश्नपत्र लीक होने का कोई प्रमाण नहीं- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान