डार्कनेट पर डाला UGC-NET का पेपर…एक दिन पहले ही हुआ था लीक, CBI का बड़ा खुलासा – Utkal Mail

नई दिल्ली। यूजीसी नेट का पेपर लीक होने के बाद स्टूडेंट्स में आक्रोश है, सरकार भी मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सीबीआई के हाथों जांच के लिए ये केस सौंप चुकी है। वहीं सीबीआई ने जांच में अहम खुलासा किया है। सीबीआई ने जांच में पाया कि नेट का पेपर एग्जाम से एक दिन पहले ही लीक हो गया था और उसे डार्कनेट पर अपलोड किया गया, जिससे शातिर पकड़ा न जा सके।
गृह मंत्रालय के जरिए मिली जानकारी
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक नेट में गड़बड़ी होने की जानकारी गृह मंत्रालय से मिली। जानकारी मिलते ही पेपर होने के अगले दिन ही रद्द कर दिया गया। पेपर लीक मामले जांच बारीकी से हो सके, इसके लिए जिम्मा सीबीआई को सौंपा दिया। सीबीआई ने भी आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं सीबीआई एनटीए और अन्य एजेंसियों के संपर्क में बनी हुई है। जल्द ही पूरा मामला खुलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- सुनीता केजरीवाल का दावा, ईडी ने मुख्यमंत्री के जमानत आदेश को अदालत की वेबसाइट पर अपलोड होने से पहले ही दे दी चुनौती