AFG vs BAN : T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान टीम, ऑस्ट्रेलिया बाहर – Utkal Mail

किंग्सटाउन। अफगानिस्तान ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अफगानिस्तान को यह मुकाबला हर हालत में जीतना है। उसके बल्लेबाजों खासकर फॉर्म में चल रही सलामी जोड़ी ने हालांकि निराश किया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंद में 43 रन बनाये जबकि इब्राहिम जदरान ने 18 रन बनाने के लिये 29 गेंद खेलीं। बांग्लादेश के लिये रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट चटकाया।
मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट दिया है। जवाब में बांग्लादेश ने 11.4 ओवर के समापन पर 7 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में पहुंची