Amritpal Singh Oath: अमृतपाल सिंह को आज दिलाई जाएगी शपथ, दिल्ली लेकर जाएगी पुलिस की आठ सदस्यीय टीम – Utkal Mail

डिब्रूगढ़ (असम)। पंजाब पुलिस की आठ सदस्यीय टीम जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को सांसद के रूप में शपथ ग्रहण के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली लेकर जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने वाले सिंह को शपथ ग्रहण के लिए चार दिन की पैरोल दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बृहस्पतिवार दोपहर यहां पहुंची थी। टीम डिब्रूगढ़ की जेल में बंद सिंह को शुक्रवार को शपथ ग्रहण के लिए विशेष विमान से नई दिल्ली लेकर जाएगी।
अमृतपाल सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि शपथ ग्रहण के लिए उनको ‘‘सैन्य विमान’’ से दिल्ली ले जाया जाएगा। पंजाब में अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान सिंह, उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे। सिंह को पिछले साल 23 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था। सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख है। वह अपने नौ सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में BRS को बड़ा झटका, विधानपरिषद के छह सदस्य कांग्रेस में हुए शामिल