बीएसएल में क्वेंचिंग कार का किया गया उद्घाटन
12 नवम्बर को सीओ एवं सीसी विभाग के बैटरी संख्या 3 एवं 4 के क्वेंचिंग लोको-01 का कैपिटल रिपेयर के उपरान्त अधिशासी निदेशक(संकार्य) श्री बी के तिवारी द्वारा उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(सीओ एवं सीसी) श्री राकेश कुमार, महाप्रबंधक(सीओ एवं सीसी) श्री ए जी राव, महाप्रबंधक(सीओ एवं सीसी) श्री अशोक कुमार, महाप्रबंधक(सीओ एवं सीसी) श्री पी एस कुमार, महाप्रबंधक(सीओ एवं सीसी) श्री बी एन मंडल, महाप्रबंधक(सीओ एवं सीसी) श्री आर एन बिस्वास, महाप्रबंधक(सीओ एवं सीसी) श्री एस दास सहित सीओ एवं सीसी विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
क्वेंचिंग लोको-01 सीओ एवं सीसी विभाग का अहम् उपकरण है. इसका कैपिटल रिपेयर विभाग के कर्मियों ने आंतरिक संसाधनों से पूरा किया. इस लोको के रिपेयर हो जाने से इसकी विश्वसनीयता में बढ़ोतरी होगी साथ ही परिचालन में समग्र रूप से बेहतरी आएगी.