टेक्नोलॉजी
5G की दुनिया में हुड़दंग मचाने आया Oneplus का ये तगड़ा कैमरा फ़ोन, जाने फीचर्स – Utkal Mail

5G की दुनिया में हुड़दंग मचाने आया Oneplus का ये तगड़ा कैमरा फ़ोन, जाने फीचर्स। बढ़ती मांग को देखते हुए, वनप्लस ने अपने लोकप्रिय नॉर्ड सीरीज में नया स्मार्टफोन, नॉर्ड 2टी 5G को लॉन्च किया है. ये फ़ोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है. हालाँकि, इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा नहीं दिया गया है, जैसा कि खबरों में चल रहा था. आइए, नॉर्ड 2टी 5G के स्पेसिफिकेशन्स को जानते हैं.
यह भी पढ़े : – कटहल सब्जी की खेती कमा सकते हो खूब मुनाफा, जाने महत्वपूर्ण जानकारी…
- डिस्प्ले : नॉर्ड 2टी 5G में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.
- प्रोसेसर : परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.
- कैमरा : कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सपोर्टिंग लेंस भी मौजूद है.
- बैटरी : नॉर्ड 2टी 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
- कीमत : वनप्लस नॉर्ड 2टी 5G की कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹ 34000 रखी गई है.
यह भी पढ़े : – ग्राहकों के दिलो पर राज करने आयी Maruti की महारानी कार, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिल रहे भरपूर फीचर्स, जाने कीमत