टेक्नोलॉजी

सवाधान: एक अप्रैल से बंद हो जाएंगी इन मोबाइल नंबरों की बैंकिंग और UPI सर्विस, जानें वजह – Utkal Mail

लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एक अप्रैल से बैंक खातों,  गूगल पे (Google Pay), फोनपे (PhonePe) और (पेटीएम) Paytm  जैसे यूपीआई ( UPI) एप से जुड़े उन खाताधारकों का अकाउंट बंद करने का फैसला किया, जिनके मोबाइल नंबर काफी समय से निष्क्रिय हैं।

NPCI ने इस वजह से लिया फैसला

दरअसल, इनएक्टिव या रीसाइकिल किए गए मोबाइल नंबर लेन-देन में समस्या पैदा करते हैं। इसलिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बैंकों और इन एप को 31 मार्च तक ऐसे मोबाइल नंबर हटाने का निर्देश दिया है। इस बदलाव का उद्देश्य इनएक्टिव या रीसाइकिल किए गए मोबाइल नंबरों से होने वाली समस्याओं का समाधान करना है।

वस्तुतः यदि किसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल 90 दिनों तक वॉयस कॉल, SMS या डेटा के लिए नहीं किया जाता है तो वह इनएक्टिव हो जाता है। ऐसे नंबर फिर से नए यूजर्स को दिए जाते हैं। ऐसे में जब ये नंबर आपके बैंक और अन्य फाइनेंशियल सेवाओं से जुड़े होते हैं तो इससे समस्याएं हो सकती हैं।

एक अप्रैल के बाद हर हफ्ते डिलीट होंगे ऐसे बैंक अकाउंट

उल्लेखनीय है कि किसी भी पेमेंट के लिए मोबाइल नंबर जरूरी होता है। यदि आपके नंबर में कोई समस्या है तो लेन-देन रद हो सकता है। कई उपयोगकर्ता अपने बैंक खातों या UPI एप से कई नंबर लिंक करते हैं। ऐसे में यदि इनमें से कोई भी नंबर महीनों तक इनएक्टिव रहता है, तो उसे डिलीट कर दिया जाएगा। लेन-देन संबंधी समस्याओं को रोकने के लिए, NPCI ने अनिवार्य किया है कि बैंक और UPI एप डिलीट किए गए नंबरों की लिस्ट हर हफ्ते अपडेट करें।

यह भी पढ़ें:-Good News: अब मरीजों को नहीं खरीदनी पड़ेंगी महंगी दवाएं, यहां पर मिलेंगी 70 फीसदी तक सस्ती दवाएं


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button