टेक्नोलॉजी

इस दिन लॉन्च होगा शानदार Honor 100 Series स्मार्टफोन, स्टाइलिश डिज़ाइन और धमाकेदार फीचर्स, जाने पूरी डिटेल्स – Utkal Mail





Honor जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Honor 100 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। Honor 100 सीरीज़ को ऑनर ​​90 लाइनअप के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसका इस साल मई में अनावरण किया गया था। इस श्रृंखला के दो मॉडलों के साथ आने की उम्मीद है – बेस ऑनर 100 और एक हाई-एंड ऑनर 100 प्रो, जो पिछले लाइनअप के ऑनर 90 और ऑनर 90 प्रो मॉडल के समान है। स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स पहले बताए गए हैं जिनमें प्रोसेसर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन शामिल हैं। अब, कंपनी ने सीरीज़ की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फ़ोन के फीचर्स का खुलासा अभी तक नहीं किया है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन में अनुमानित क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और इसकी लॉन्च डेट क्या है।

ये भी पढ़े – धमाकेदार Vivo Watch 3 हुई लॉन्च, 16 दिनों तक चलेगी बैटरी लाइफ, जाने सभी फीचर्स और कीमत के बारे में

honor 0

Honor 100 Series: फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स

  • इस स्मार्टफोन में full-HD+ (1,200 x 2,664 पिक्सल) घुमावदार OLED डिस्प्ले, 120Hz कीरिफ्रेश रेट, 1,600 निट्स तक का अधिकतम ब्राइटनेस स्तर और 3,840Hz की PWM डिमिंग दर। बेस मॉडल में 6.7 इंच का पैनल है, जबकि प्रो मॉडल में 6.78 इंच की स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।
  • Honor 100 Pro को स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • दोनों फोन क्रमशः ऑनर 90 और ऑनर 90 प्रो के लिए 66W और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करते हैं।
  • OIS एनेबल्ड के साथ 50MP मुख्य कैमरा और टेलीफोटो कैमरा के साथ 2x जूम के साथ इसमें फोटोग्राफी के लिए दिया जा सकता है।
honor 1

ये भी पढ़े – सैमसंग ने लॉन्च किया अपना जेनरेटिव AI मॉडल Gauss, जानिए क्यों ख़ास है ये AI मॉडल

Honor 100 Series: लॉन्च डेट

Honor ने अपने कस्टमर्स के लिए नया डिवाइस को 23 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है। Honor ने हाल ही में 23 नवंबर को होने वाले अपने इवेंट को लेकर ऐलान किया था। इसके साथ ही कंपनी ने इस इवेंट में लॉन्च होने वाले सभी प्रोडक्ट्स की भी जानकारी दी थी। सामने आई नई अपडेट के अनुसार कंपनी ने ऑफिशियली कन्फर्म करते हुए बताया है कि, इस इवेंट का मेन फोकस Hono 100 Series के हैंडसेट्स होंगे।






Previous articleदमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Vivo X100 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश



utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button