मनोरंजन

Bigg Boss 17: पक्षपात का ओराप लगाने पर यूट्यूबर अनुराग डोभाल पर भड़के बिग बॉस, कहा- ‘खुद में दम नहीं है’ – Utkal Mail


बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से अपने- अपने कमरों में जाने के लिए कहा लेकिन अनुराग डोभाल को रोक लिया। बिग बॉस ने अपने अंदाज में अनुराग को यूट्यूबर्स संग पक्षपात करने के लिए फटकार लगाई। बिग बॉस ने अनुराग डोभाल के शो में एक हफ्ते की जर्नी को दिखाया।

यूट्यूबर अनुराग डोभाल बिग बॉस के टीवी स्टार्स से इनसिक्योर नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बाकी सोशल मीडिया स्टार्स से भी अपने मन की बात कही थी। अनुराग डोभाल ने शो में अंकिता लोखंडे समेत बाकी टीवी सेलेब्स को ज्यादा तवज्जो देने की बात कही थी। इस पर अब बिग बॉस ने उन्हें लताड़ लगाई है और खूब खरी-खोटी सुनाई है।

बिग बॉस ने दिमाग लगाया ठिकाने

बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से अपने- अपने कमरों में जाने के लिए कहा, लेकिन अनुराग डोभाल को रोक लिया। बिग बॉस ने अपने अंदाज में अनुराग को यूट्यूबर्स संग पक्षपात करने के लिए फटकार लगाई। बिग बॉस ने अनुराग डोभाल के शो में एक हफ्ते की जर्नी को दिखाया। उन्होंने कहा कि घर के कामों को लेकर हुई बातचीत में हिस्सा लेने और दूसरों को कंफ्यूज करने के अलावा उन्होंने बिग बॉस में अब तक कुछ नहीं किया है।

दूसरों का गेम खराब करने का आरोप

बिग बॉस ने आगे इस हफ्ते टीवी सेलेब्स को तवज्जो देने और यूट्यूबर्स को साइडलाइन करने की बात का मुद्दा बनाने के लिए भी अनुराग को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपनी इस बात से बाकी कंटेस्टेंट्स का गेम खराब करने के लिए भी डोभाल को डांट लगाई।

अनुराग को नहीं दिया बोलने

बिग बॉस ने इस पूरी बातचीत में बाबू भइया को बोलने का मौका तक नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने बाकी घरवालों से पूछा कि क्या वो सही कह रहे हैं या नगीं। बिग बॉस ने कहा, ”खुद में दम है नहीं कि नैतिक रूप से सही होने का नाटक छोड़ करके, लोगों को बोले कि आप टीवी सेलेब का साथ दे रहे हैं और गलत कर रहे हैं।”

अनुराग ने बिग बॉस पर क्यों लगाया आरोप

बिग बॉस 17 में कंगना रनोट हाल ही में अपनी फिल्म तेजस का प्रमोशन करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अंकिता लोखंडे को अपना  फेवरेट कंटेस्टेंट बताया थी और उन्हें शो का मजबूत खिलाड़ी कहा थी। इसके बाद अनुराग डोभाल ने बिग बॉस 17 पर अनफेयर और बायस होने के आरोप लगाए।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button