हैदराबाद में स्ट्रीट डॉग्स के काटने से मासूम बच्चे की मौत – Utkal Mail

हैदराबाद। शहर के जवाहर नगर में स्ट्रीट डॉग्स के कथित तौर पर काटने से 18 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि मंगलवार की रात बच्चा अपने घर से बाहर निकला और एक कुत्ता उसे कुछ दूर तक घसीट कर ले गया। बाद में कुछ कुत्ते उस पर झपट पड़े और उसे बुरी तरह नोंचा तथा काटा जिससे वह घायल हो गया।
जवाहर नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित परिवार सिद्दीपेट जिले का रहने वाला है और दो महीने पहले वह जवाहर नगर में आकर रहने लगा।
ये भी पढ़ें- Pilibhit Murder: चारपाई पर सो रहे बड़े भाई को छोटे भाई ने हथौड़े से वार करके मार डाला…शराब के नशे में आने पर की थी पिटाई