भारत
पंजाब: जालंधर में सेना के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 जवान घायल – Utkal Mail

चंडीगढ़। पंजाब के जालंधर जिले के सुची गांव के पास एक ट्रक ने सेना के वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार पांच जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब सेना का ट्रक पंजाब सैन्य पुलिस (पीएपी) चौक से पठानकोट चौक जा रहा था।
अधिकारी के मुताबिक, ट्रक से टक्कर के बाद सेना का वाहन राजमार्ग के दूसरी ओर पलट गया। पुलिस ने कहा कि घायल जवानों को सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। उसने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें-दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा, बोलीं- संगठन सरकार से बड़ा है