Women's Asia Cup : हरमनप्रीत कौर-ऋचा घोष का अर्धशतक, भारतीय महिला टीम ने UAE को 78 रन से हराया – Utkal Mail

दांबुला। कप्तान हरमनप्रीत कौर (66) और ऋचा घोष नाबाद (64) रनों की आतिशी पारियों के दम परभारतीय महिला टीम ने रविवार को महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 78 रन से हराया। जवाबी पारी में यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन ही बना सकीं। दीप्ति शर्मा को 2 विकेट मिले, जबकि रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, तनुजा कंवर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिले।
यूएई की कप्तान ईशा ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी तेज शुरुआत की। तीसरे ओर में कविशा एगोडगे ने स्मृति मंधाना नौ गेंदों में 13 रन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। पांचवें ओवर में शेफाली वर्मा 18 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला। दयालन हेमलता (2) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (14) रन बनाकर आउट हुई। हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने 75 रनों की आतिशी साझेदारी कर टीम के स्कोर को दो रन के करीब पहुंचा दिया। 20वें ओवर में हरमनप्रीत कौर रनआउट हो गई।
हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाये। ऋचा घोष ने 29 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का लगाते हुए 64 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यूएई की ओर से कविशा एगोडगे ने दो विकेट लिये। समायरा धरनीधरका और हीना होतचंदानी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup : चोटिल श्रेयंका पाटिल एशिया कप से बाहर, तनुजा को किया टीम में शामिल