Realme की धकधकी बढ़ाने आ रहा Vivo का दमदार स्मार्टफोन, मजेदार कैमरे और फीचर्स के साथ OnePlus का भी तोड़ेगा घमंड – Utkal Mail
Realme की धकधकी बढ़ाने आ रहा Vivo का दमदार स्मार्टफोन, मजेदार कैमरे और फीचर्स के साथ OnePlus का भी तोड़ेगा घमंड, Vivo ने हाल ही में ग्लोबल बाजारों के लिए Vivo Y27 5G स्मार्टफोन की घोषणा की है। कंपनी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए Y27 5G की कीमत और उपलब्धता की घोषणा नहीं की है। वीवो इंडिया पिछले कुछ दिनों से स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज कर रहा है।
Vivo Y27 Specification
आपको बता दे की वीवो के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.06mm x 76.17mm x 8.07mm और वजन 190 ग्राम है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास जैसे फीचर्स हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme की धकधकी बढ़ाने आ रहा Vivo का दमदार स्मार्टफोन, मजेदार कैमरे और फीचर्स के साथ OnePlus का भी तोड़ेगा घमंड
यह भी पढ़े:- iPhone का फड़फड़ाना बंद कराएगा OnePlus का यह 5G स्मार्टफोन, डिजिटल स्मार्ट फीचर्स के साथ DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी
Vivo Y27 में मिलने वाले फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो वीवो वाई27 स्मार्टफोन में 6.64 इंच IPS LCD IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए ट्रेडिशनल वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। वाई27 में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali-G52 MP2 GPU है। इस डिवाइस में वर्चुअल रैम सपोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Vivo Y27 ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है।
Vivo Y27 की पॉवरफुल बैटरी और चार्जिंग सिस्टम
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में चार्जिंग के लिए 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है।

Realme की धकधकी बढ़ाने आ रहा Vivo का दमदार स्मार्टफोन, मजेदार कैमरे और फीचर्स के साथ OnePlus का भी तोड़ेगा घमंड
यह भी पढ़े:- 200MP वाले कैमरे से Redmi की हेकड़ी सही करेगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, फोटू क्वालिटी देख लड़किया बोलेगी- ले फोटू ले
Vivo Y27 में है लाजवाब कैमरा सेटअप
कैमरे का देखा जाये तो वीवो का यह फोन एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, लाइव फोटो मोड भी हैं। वीवो का यह फोन अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
Vivo Y27 की कीमत
कीमत की बात करे तो वीवो वाई27 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह हैंडसेट बरगंडी ब्लैक, सी ब्लू और गार्डन ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।