अगले सप्ताह हो सकती है ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक, इन राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव – Utkal Mail
नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं की इस सप्ताह बैठक होने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले विपक्षी गठबंधन की बड़ी बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद पांच जून को हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि आगामी बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन कई शीर्ष विपक्षी नेता मौजूदा संसद सत्र के लिए पहले से ही दिल्ली में हैं और अगले सप्ताह यह बैठक हो सकती है। शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे भी मंगलवार को यहां पहुंचे और उनके प्रमुख विपक्षी नेताओं से मुलाकात करने की उम्मीद है। अगले कुछ महीनों में महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ये भी पढ़ें- संसद में बोले विदेश मंत्री जयशंकर- बांग्लादेश में हालात पर सरकार की नजर, सीमा पर सुरक्षा बलों को सतर्क रहने को कहा गया