हवा में फुर फुर होके झक्कास फोटू खीचेंगा Vivo का ये चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, देखे क्या होगा खास… – Utkal Mail

हवा में फुर फुर होके झक्कास फोटू खीचेंगा Vivo का ये चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, देखे क्या होगा खास…आपने सही सुना! विवो अब एक ऐसे फोन के साथ आया है जिसमें कैमरा एक ड्रोन की तरह उड़ सकता है. ये ड्रोन कैमरा शानदार तस्वीरें लेने के लिए अलग-अलग रंगों में बदल भी सकता है, बिलकुल गिरगिट की तरह! ये स्मार्टफोन टेक्नॉलॉजी की दुनिया में एक नया कदम है.
यह भी पढ़े : – Ola की बैंड बजाने आया EV स्कूटर E1X, स्पोर्टी लुक्स देख आप भी कहोगे वाह…
हर रोज मार्केट में बेहतरीन स्मार्टफोन आ रहे हैं, लेकिन इस आर्टिकल में बताया जा रहा है कि विवो का ये ड्रोन वाला फोन आज के समय का सबसे दमदार फोन है.
विवो ड्रोन कैमरा फोन के बारे में
विवो लगातार मार्केट में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है और इनमें विवो का ये ड्रोन कैमरा फोन काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी बैटरी और रैम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जल्द ही हम आपको इस बारे में भी बताएंगे.
यह भी पढ़े : – भाभियों के दिलो पर राज करने जल्द आ रहा है Vivo का ये कंटाप लुक स्मार्टफोन, देखे प्रीमियम फीचर्स और कैमरा…
विवो ड्रोन कैमरा फोन की खासियतें
डिस्प्ले: विवो ड्रोन कैमरा फोन में आपको सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1440X3100 है. ये डिस्प्ले शानदार तस्वीरें और वीडियो देखने का बेहतरीन अनुभव देगा.
बैटरी (जानकारी जल्द ही): माना जा रहा है कि विवो के इस फ्लाइंग कैमरा फोन में बहुत ही दमदार बैटरी दी जाएगी. ये बैटरी 65w फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी.
प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 12 कोर वाला स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगा है. ये प्रोसेसर किसी भी तरह के काम को आसानी से पूरा कर लेगा.
विवो ड्रोन कैमरा फोन की कीमत
अभी तक विवो ड्रोन कैमरा फोन की आधिकारिक कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय मार्केट में इसकी कीमत ₹50,350 के आसपास हो सकती है.