अयोध्या: सावन के आखिरी सोमवार पर रामनगरी में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, जयकारों से गूंजा शिवालय – Utkal Mail
अयोध्या, अमृत विचार: रामनगरी में सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सावन की पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने सरयू में स्नान किया। इसके बाद सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। मंदिर में श्रद्धालुओं के जयकारों से शिवालय गूंज उठा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं। गर्भगृह की क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को नागेश्वर नाथ में प्रवेश दिया जा रहा है। सरयू के तट से नागेश्वर नाथ मंदिर तक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। हनुमानगढ़ी व राम जन्मभूमि पर भी दर्शन और पूजन का सिलसिला जारी है। सावन का आखिरी सोमवार और पूर्णिमा का स्नान के साथ रामनगरी में एक माह तक चलने वाला झूला मेला का भी समापन हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: भद्रा के साए के बाद बांधे राखी, राशि अनुसार ऐसे बांधे राखी मिलेगा लाभ