टेक्नोलॉजी

Honda ने लॉन्च की नई टूरिंग मोटरसाइकिल एक्सएल 750 ट्रांसेल्प, जानें कीमत और फीचर्स – Utkal Mail


नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज एडवेंचर टूरर ‘एक्सएल750 ट्रांसेल्प’ नयी मोटरसाइकिल लाँच करने की घोषणा की जिसकी गुरूग्राम एक एक्स शोरूम आमंत्रण मूल्य 1099990 रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि अपनी पूर्ववर्ती धरोहर को आगे बढ़ाते हुए होण्डा एक्सएल750 ट्रांसेल्प को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, कि इसे जहां चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं- शहर की भीड़भाड़ भरी सड़कों से लेकर एक्सटेंडेट टूरिंग ट्रिप, धूल भरी पगडंडियों से लेकर हिमालय तक, यह हर तरह की सड़कों पर राइडिंग के लिए अनुकूल है। 

यह मोटरसाइकिल जापान से सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट-अप) रूट के ज़रिए भारत पहुंचेगी और इसे एक्सक्लुज़िव रूप से प्रीमियम बिगविंग टॉप लाईन डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। कंपनी ने कहा कि इसकी पहली 100 मोटरसाइकिलों की बुकिंग आज से शुरू हो गयी है और नवंबर में इसकी डिलीवरी दी जायेगी। यह दो कलर रॉस व्हाईट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक में आती है। 

गुरूग्राम, मुंबई, बेंगलुरू, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में एचएमएसआई के बिगविंग टॉपलाईन डीलरशिप पर पहले 100 उपभोक्ताओं के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। उसने कहा कि एक्सएल750 ट्रांसेल्प कंपनी के नए 755 सीसी लिक्विड कूल्ड 270 डिग्री क्रैंक इन-लाईन टू-सिलिंडर इंजन के साथ आती है। होण्डा की जापानी इंजीनियरिंग क्षमता के साथ यह निम्न से मध्यम आरपीएम रेंज में अधिकतम टोर्क के साथ टॉप एंड पंच देती है।

ये भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद संबंधी याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button