Bihar Politics: आज JDU में शामिल होंगे पूर्व मंत्री श्याम रजक, पिछले दिनों RJD से दिया था इस्तीफा – Utkal Mail
पटना। बिहार में कभी लालू प्रसाद यादव के खास रहे श्याम रजक जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में आज शामिल होंगे। 22 अगस्त को उन्होंने आरजेडी के महासचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इसकी चर्चा पहले ही से ही थी कि वो जेडीयू में शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि आरजेडी ने उन्हें फुलवारीशरीफ से टिकट नहीं दिया और एमएलसी भी नहीं बनाया। जिससे वो नाराज चल रहे थे।
जेडीयू के दफ्तर में 1 सितंबर को मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शयाम रजक का पार्टी में स्वागत किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री रत्नेश सदा और मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था में 90 प्रतिशत की हुई वृद्धि, ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को पीएम मोदी ने किया संबोधित