The Archies : जल्द रिलीज होगी जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज', खुशी मनाते दिखे स्टार किड्स – Utkal Mail
मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक जोया अख्तर की आने वाली फिल्म द आर्चीज़ 07 दिसंबर को रिलीज होगी। जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू करेंगे।
‘द आर्चीज’ फिल्म की कहानी कॉमिक बुक कैरेक्टर आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है। फिल्म की स्टार कास्ट के साथ नई तस्वीर शेयर करते हुए रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। फिल्म द आर्चीज़ 07 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।’
क्रिसमस 2024 के अवसर पर रिलीज होगी आमिर खान की नई फिल्म
मुंबई, 29 अगस्त (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की नयी फिल्म क्रिसमस 2024 के अवसर पर रिलीज होगी। आमिर खान ने फिल्म लाला सिंह चड्ढा की असफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। आमिर खान ने अब अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि आमिर की अगली फिल्म उनका ही प्रोडक्शन हाउस बनाएगा। यह उनके प्रोडक्शन की 16वीं फिल्म होगी। इस फिल्म के प्रीप्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। 20 जनवरी को इसकी शूटिंग भी शुरू होगी। बताया जा रहा है कि आमिर खान की यह फिल्म अगले सला क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें : डायरेक्टर बनने या फिल्म प्रोड्यूस करने का इरादा नहीं : सनी देओल